मथुरा, नवम्बर 25 -- राया थाना अंतर्गत गांव मदैम में डिलीवरी के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। परिजन शव का गांव में अंतिम संस्कार करने लगे। पुलिस ने शव चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव मदैम निवासी गर्भवती नगीना (28) पत्नी सुल्तान की दो दिन पूर्व डिलीवरी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके चलते परिजन नगीना को बेहतर उपचार के लिये आगरा ले गये और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहां सोमवार शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद परिजन उसके शव को गांव ले आये और सोमवार सुबह अंतिम संस्कार करने लगे। इसकी सूचना लोगों ने 112 के माध्यम से पुलिस और मायके वालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बाद में मायके वाले भी आ गये। बताते हैं कि बाद मे...