फरीदाबाद, अगस्त 1 -- नूंह। नूंह स्थित अल आफिया अस्पताल में डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों बड़ी लापरवाही सामने आई है। फिरोजपुर झिरका के दोहा गांव की एक महिला ने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही से नवजात का एक हाथ कट गया। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए संबंधित डॉक्टरों की गिरफ्तारी और अस्पताल के खिलाफ जांच कराने की मांग उठाई है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल नवजात का उपचार जारी है और परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...