रुडकी, मई 1 -- सिविल लाइंस कोतवाली के हरिद्वार रोड़ से एक डिलीवरी ब्वाय की बाइक चोरी हो गई। ढंढेरा के अशोकनगर निवासी ललिल कुमार पुत्र सुमेरचंद ने गुरुवार को तहरीर दी। बताया कि 28 अप्रैल की शाम बाइक को एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ समय बाद आकर देखा तो बाइक गायब मिली। कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...