बक्सर, दिसम्बर 2 -- युवा के लिए ---- बक्सर। शहर के आईटीआई परिसर में स्थित संयुक्त श्रम भवन में 04 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार शिविर लगेगा। जिसमें फ्लिपकार्ट प्रा.लि. की ओर से डिलिवरी बॉय के कुल 20 पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। जिनका कार्यस्थल बक्सर में होगा। ऐसे में 18-40 वर्ष की उम्र के मैट्रिक पास युवक व युवतियां शामिल हो सकती है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि उक्त तिथि के दिन सुबह दस से शाम चार बजे के बीच सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...