मुरादाबाद, जुलाई 23 -- डिलारी। क्षेत्र के शिवालयों में बुधवार भोर से ही शिवभक्तों का ताता लगा रहा। क्षेत्र के नगर पंचायत ढकिया, कस्बा डिलारी, जमशेदपुर, आलियाबाद, जटपुरा, जलालपुर, मासूमपुर, करणपुर, मलकपुर सेमली, दौलतपुरतिगरी, सुल्तानपुर खादर, तगा वाला, बामनिया पत्ती, सुल्तानपुर मुंडा आदि के शिव मंदिरों में विधि विधान से जलाभिषेक किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश वाल्मीकि, रिंकू ललित यादव, रोहित, भानु रोहिल्ला आदि ने जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...