मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- कस्बे में नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मंगलवार को देर शाम गाजे बाजे, धूमधाम के साथ मां दुर्गा की झांकी निकाली गई। डिलारी के मुख्य मार्गो से होते हुए मां दुर्गा की झांकी गाजे बाजे के साथ झांकी का आयोजन किया गया। झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही, ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने झांकी का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया, भक्तगण माता के जयकारे लगाते चलते रहें, जयकारों से आसमान गूंज उठा, इस दौरान सत्यभान सिंह, ठाकुर पवन कुमार , केशव कुमार, मनोज प्रताप, मेघराज सिंह, ठाकुर विक्की सिंह, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...