मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- नगर पंचायत ढकिया में धूमधाम के साथ महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर शोभायात्रा निकाली गई। रविवार को नगर पंचायत ढकिया स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में भगवान वाल्मीकि की जयंती मनाई गई, पूजा अर्चना के बाद वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां भेंट की, सुंदर झांकी का शुभारंभ अनुसूचित जाति के मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश वाल्मीकि ने किया ,मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रही, शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई, इस मौके पर केंद्र सिंह , रोशन सिंह, देवानंद, विक्की कुमार, हरि ओम, कृपाल सिंह नरेश कुमार एवं भारी पुलिस बल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...