मुरादाबाद, अगस्त 10 -- गांव सलेम सराय में दो पक्षों में झगड़ा होने की घटना से अफरा-तफरी फैल गई। झगड़े में महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आगामी पंचायत चुनाव पर चर्चा करने के दौरान गांव निवासी नक्शे अली, उस्मान, इब्ने अली, शाने आलम के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में लाठी-डंडे चले, पथराव होने से गांव में अफरा- तफरी मच गई । महिलाओं ने घरों के दरवाजे बंद कर मकान की छत पर चढ़कर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसमें एक पक्ष की बच्ची बुशरा, शाने आलम, वाजिद आदि गंभीर रूप से घायल हो गये। चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बीच-बचाव किया,जिससे दोनों पक्षों ने थाना डिलारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायलों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी में भर्ती करा दिया, जहां गंभीर हालत देख तैनात चिकित...