मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- गांव तगाला में रंजिश को लेकर दो पक्षों में ईट और पथराव होने से भगदड़ मच गई, जिसमें एक पुरुष और दो महिलाएं घायल हो गई। गांव निवासी राधेश्याम, और उसकी पत्नी सावित्री, बेटी सुजाता अपनी परचून की दुकान के आगे बैठे थे, तभी गांव निवासी पुनीत,आशु,अना,प्रीति ने मुकदमे की रंजिश को लेकर गालियां देनी शुरू कर दी, विरोध करने पर ईट- पथराव कर दिया, जिसमें राधेश्याम सावित्री, सुजाता ,घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा - तफरी मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाया। पीडितो ने थाना डिलारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी में भर्ती कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...