मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- सीएचसी डिलारी में दूसरे दिन भी अजगर की दहशत बनी रही। मंगलवार को अस्पताल परिसर में टंकी के पास अजगर सांप का बच्चा मिलने से अफरा तफरी मच गई, मरीज तीमारदार बेड छोड़कर बाहर खड़े हो गए। अजगर सांप का बच्चा खंडहरों के पास खड़ी झाड़ियों में छुप गया, जिससे दहशत का माहौल बन गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संदीप कुमार की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सीएचसी पहुंचकर अजगर को पकड़ने का काफी प्रयास किया। पकड़ में न आने से टीम हाथ खाली वापस लौटी, जिस पर बुधवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या घट गई, अस्पताल में अजगर सांप का बच्चा होने पर दहशतजदा मरीज झोलाछापों से उपचार कराने को मजबूर हैं, जिस पर क्षेत्र वासियों ने अस्पताल प्रभारी, प्रशासनिक उच्च अधिकारियों से अजगर को पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...