लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- थाना फरधान क्षेत्र के गांव बौंठा निवासी एक प्रसूता ने जिला महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसकी हालत खराब हुई तो डाक्टरों ने देर रात लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय प्रसूता की रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए, सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा काटा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव बौंठा निवासी शुभम पाण्डेय की 26 वर्षीय पत्नी सोनम को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन सोनम को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सोनम ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसकी हालत खराब हुई तो डाक्टरों ने देर रात लखनऊ रेफर दिया। परिजन इलाज के लिए सोनम को लखनऊ ले जा रहे थे, रास्ते में ही सोनम की मौत हो गई, जबकि नवजात स्वस्थ है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पति शुभम ने बताया...