मुरादाबाद, जुलाई 29 -- मंगलवार को समाजवादी महिला सभा का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी सतपाल अंतिल से मिला। मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। सभा की जिलाध्यक्ष शीरी गुल ने कहा कि डिम्पल यादव ने सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज बुलन्द की है। उनके विरुद्ध मौलाना द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर एक अशोभनीय टिप्पणी की गई है। यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने बाली भी है। अतः समाजवादी महिला सभा मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करती है। फाखरा लाइक, शशि गुप्ता, सायरा बानो, तलत, डॉ सलमा, शमशा, धर्मेन्द्र यादव, मोनिका यादव, रेशमा, परवीन, राजेश्वरी य...