नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Nykaa share price: बाजार में सुस्ती के बीच मंगलवार को नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर डिमांड में नजर आए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर 1.14% बढ़कर 256.65 रुपये पर पहुंच गए। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 273.20 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 154.90 रुपये है। आपको बता दें कि नायका के शेयरों में पिछले एक साल में 60 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है जबकि पिछले छह महीनों में यह 25 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है।ब्रोकरेज ने कवरेज शुरू किया घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर पर कवरेज शुरू किया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि जहां सामान्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉजिस्टिक्स और डिस्काउंटिंग पर प्रतिस्पर्धा करते हैं। वहीं नायका कंटेंट, प्रभाव और ब्रांड विश्...