सीवान, नवम्बर 21 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के डिब्बी चनचौरा बाजार स्थित पटेल मार्केट में 15 नवम्बर को खरीदारी के दौरान एक युवक की मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली। छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के बनवारी अमनौर निवासी शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को करीब 11 बजे डिब्बी चंचौरा स्थित पटेल मार्केट पहुंचे थे। मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी कर सामान की खरीदारी करने लगे। इसी दौरान चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...