सोनभद्र, अगस्त 29 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना के स्विच यार्ड और निकटवर्ती क्षेत्रों मे ट्रांसमिशन लाइनों को बाधा पहुंचा रहे पेड़ों की कटाई को लेकर डिबुलगंज क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति शनिवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। इसकी जानकारी एसडीओ विद्युत वितरण निगम अनपरा अतीकुर रहमान ने देते हुए बताया कि अनपरा परियोजना ने इसकी जानकारी दी है कि जैसे कटाई का कार्य समाप्त होगा तुरंत शटडाउन वापस कर दिया जायेगा। अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति यथावत रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...