बगहा, जून 16 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। उद्योग विभाग की पहल पर लोन लेकर उद्यम लगाने वाले उद्यमी डिफॉल्टर होते जा रहे हैं। उद्यमी लोन की किस्त नहीं भर रहे हैं। इसको लेकर उद्योग विभाग ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में लोन चुकता नहीं करने वाले उद्यमियों की सूची तैयार करना विभाग ने शुरू कर दिया है। विभाग को आशंका है कि उद्यमियों ने लोन की राशि उठाकर उसे अन्य मदों में खर्च कर दिया है। कईयों ने तो फर्जी कागजात लगाकर योजना का लाभ लिया है। नरकटियागंज व नौतन में ऐसे लाभुकों की संख्या अधिक बताई जा रही है। अब लोन की राशि वसूल करने के लिए बैंक ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब तक 29 लाभार्थियों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जा चुका है। अन्य लाभुकों की पहचान के बाद सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। इधर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित ...