समस्तीपुर, फरवरी 18 -- समस्तीपुर। वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय में सोमवार को जीएसटी के बकाया राशि के मुद्दे पर समस्तीपुर के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। अध्यक्षता राज्य कर संयुक्त आयुक्त कृष्णा मोहन सिंह ने की। इसमें एलडीएम सोनू कुमार सिंह भी मौजूद थे। संयुक्त आयुक्त ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को जीएसटी के बकाए राशि की वसूली के लिर जीएसटी डिफाल्टरों की लिस्ट की जारी करते हुए ऐसे करदाताओं के बैंक अकाउंट को होल्ड पर करने व बैलेंस राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान राजस्व संग्रह के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए सभी बैंक प्रतिनिधियों से सहयोग करने का आग्रह किया। सभी बैंक के प्रतिनिधियों को अटैचमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनसे आग्रह किया गया कि ईमेल के साथ एक्...