लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, संवाददाता। खरिका की डिफेंस कॉलोनी, गोपाल नगर में पानी सप्लाई की पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पेयजल रोज बर्बाद हो रहा है। इसके कारण क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। 24 घंटे पानी बहता रहता है, जिससे घरों में पानी सप्लाई बाधित हो रही है। स्थानीय निवासी विश्वजीत सिंह ने बताया कि जगह- जगह पाइप लाइन टूटने से बरसात का गंदा पानी पाइप लाइन के रास्ते घरों में पहुंच रहा है। समस्या की शिकायत कई बार नगर निगम से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी स्थित पंप हाउस से गोपाल नगर होते हुए कुम्हार मंडी को जाने वाली पाइप लाइन में 50 मीटर के अंदर ही चार स्थानों पर लाइन क्षतिग्रस्त है जहां से लगातार पानी बहता रहता है। जब लोग टुल्लू पंप चलाते हैं तो उसी टूटी जगह से दूषित पानी टं...