प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज। इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग के बैनर तले लम्बित मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना बुधवार को दूसरे दिन जारी रहा। धरना अधिशासी अभियंता नलकूप खंड-प्रथम कार्यालय के समक्ष चल रहा है। प्रदर्शनकारी जूनियर इंजीनियरों के स्थायीकरण, वरिष्ठता सूची प्रकाशन, प्रोन्नति, एसीपी लाभ, आवास भत्ता विसंगति दूर करने, सेवानिवृत्त देयकों के भुगतान, पेट्रोल सुविधा, समान कार्य वितरण आदि मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। जिला अध्यक्ष इंजीनियर सूर्यदेव सिंह, मंडल सचिव इंजीनियर हेमेन्द्र सिंह व संगठन सचिव इंजीनियर महेंद्र कुमार पटेल ने चेतावनी दी है कि मांगें न माने जाने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...