वाराणसी, सितम्बर 7 -- चेतगंज (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। किराए के मकान में रह रहे चील्ह थाने में तैनात एक दरोगा ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह लगभग एक वर्ष से चील्ह थाने में तैनात थे। दो सितंबर को उनका स्थानांतरण देहात कोतवाली में कर दिया गया था। मौके पर पहुंचे एसएसपी सोमेन बर्मा और एएसपी सिटी नितेश सिंह ने घटना की जांच की। बताया जा रहा है कि दरोगा डिप्रेशन में चल रहे थे। मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के मकरा गांव निवासी 58 वर्षीय अनिल कुमार ओझा 1987 बैच के दारोगा थे। वह प्रतापगढ़ शहर में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। एक वर्ष पूर्व उनका स्थानांतरण भदोही जिले से मिर्जापुर के चील्ह थाने में हुआ था। बीते दो सितंबर को उन्हें चील्ह से देहात कोतवाली स्थानांतरित कर दिया गया था, वह अभी चार्ज नहीं लिए थे। च...