बेगुसराय, जून 13 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। डिप्रेशन का शिकार युवक ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। घटना निपनियां मधुरापुर के वार्ड संख्या 12 की है। घटना की जानकारी मिलने पर तेघड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात में रामबालक सिंह की चौथी संतान 42 वर्षीय पंकज कुमार सिंह अकेले घर में सोया था। गुरूवार की सुबह जब वह देर तक अपने कमरे से नहीं निकला तो घर के लोगों ने खिड़की से अन्दर झांककर देखा तो उसकी लाश फंदे से झूल रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खोला गया। परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल परपहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई। ग्रामीणों व परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से वह डिप्रेशन का शिकार थ...