गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा। अभियान की शुरुआत में ही डिप्थीरिया से पीड़ित छात्रा की पहचान की गई है। उसे इलाज के लिए दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगने से छूटे 10 और 16 साल की आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक से 31 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा। इससे पहले विशेष अभियान चलाकर 40 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाया गया था। इसके बावजूद हजारों बच्चों को टीका नहीं लग पाया था। इस बार स्कूलों में छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ के सर्वे में 31 जुलाई को नासिरपुर गांव में पंकज शर्मा की बेटी 16 साल की इशिका शर्मा में डिप्थीरिया के लक्षण पाए गए। उसे डिप्थीरिया के 10 डोज दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस...