मैनपुरी, अप्रैल 28 -- टीकाकरण सप्ताह के तहत जनपद में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को डीएमसी यूनिसेफ संजीव कुमार पांडेय व प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नगर के लॉर्ड कृष्णा एकेडमी पहुंचे और टीकाकरण सत्र का जायजा लिया। कार्यक्रम में डीएमसी यूनिसेफ ने कहा कि टीकाकरण अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा। टीडी अभियान वर्तमान में डिप्थीरिया के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए चलाया जा रहा है। अभियान स्कूलों में चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभिभावकों से अपने बच्चों का टीकाकरण करने की अपील की गई है। इस दौरान कक्षा 5 व कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण से टिटनेस व डिप्थीरिया बीमारी से बचाव होगा। इस अवसर पर एएनएम रीना राजपूत, रीमा राजपूत, आशा, बबली व शिक्षक रचित जैन, ज्योति मिश्रा, बबीता गौतम, शैलेंद्र कुमार,...