बिजनौर, मई 6 -- विश्व स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण कैंपेन अभियान में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के 10 और 16 साल के बच्चों को टीडी की वैक्सीन लगाई गई ताकि बच्चों को जानलेवा घातक बीमारी टेटनस और डिप्थीरिया से बचाया जा सके । इस दौरान डॉ. स्नेही ने बताया कि माइक्रोप्लान के अनुसार 159 स्कूलों में ये अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें से अभी तक ब्लॉक स्योहारा में टीडी 10 साल 54 प्रतिशत बच्चों को और टीडी 16 साल के 77 प्रतिशत बच्चों को टीडी टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक लगाया गया है। शीघ्र ही शत प्रतिशत पूर्ण टीडी टीकाकरण कराया जाएगा। यह अभियान 10 मई 2025 तक चलाया जाएगा। इस समय प्राइवेट और सरकारी स्कूलों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। सोमवार को डॉ. बीके स्नेही द्वारा भी प्राथमिक विद्यालय बुढ़ा नगला...