अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अंबेडकरनगर। सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से भाजपा के युवा नेता विवेक मौर्य ने भेंट कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। देश की राजधानी दिल्ली में हुई मुलाकात में युवा नेता ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की जरूरत पर जोर देते हुए 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की तैनाती करने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा होने से महिला एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सकेगा। युवा नेता ने बताया कि डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि अंबेडकरनगर में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति और स्...