ललितपुर, नवम्बर 22 -- गोवंशों की हालत उजागर करने के बाद मुकदमेबाजी शुरू होते ही जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा लखनऊ कूच कर गए। उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उनको स्थितियों से अवगत कराते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य नाराहट मनोज कुशवाहा को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बेहद करीबी माना जाता है। डगडगी गोशाला में बीमार गोवंशों की फोटो और वीडियो वायरल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर खंड विकास अधिकारी मड़ावरा के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाए थे। जिला पंचायत सदस्य ने खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कराबी बताते हुए सपा की नीतियों से प्रेरित होकर काम करने के आरोप लगाए थे। यह भी कहा था कि इससे भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की...