लखीसराय, जुलाई 28 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज की स्थापना और कटेहर के गौरीशंकर मंदिर धाम के विकास के लिए सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर का एक स्मार पत्र उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को सोमवार को नगर भाजपा अध्यक्ष रौशन कुमार झा एवं अन्य सदस्यों ने दिया। जिले का 40 प्रतिशत भाग सूर्यगढ़ा प्रखंड है। इसका गौरवमय अतीत है। इंटर के बाद अधिकांश विद्यार्थी अपनी पढ़ाई छोड़ देते हें लड़कियों को तो और भी दिक्कत हैं। वहीं नगर भाजपा अध्यक्ष ने बाबा गौरीशंकर मंदिर धाम को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने विवाह भवन का निर्माण तथा पर्यटन स्थल बनाने की मांग की। गणेश सिंह,गौतम कुमार वार्ड पार्षद आदि भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...