प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- प्रतापगढ़। अजगरा रानीगंज के अग्रहरि क्लीनिक पर रविवार को जांच करने गई डिप्टी सीएमओ की टीम से अभद्रता के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांग ली है। क्लीनिक पर चेकिंग कर रही डिप्टी सीएमओ की टीम ने सरकारी दवाएं मिलने की बात की जानकारी देते हुए लीलापुर थाने में तहरीर भी दी है। किंतु चर्चा रही कि तहरीर पर दूसरे दिन भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान लेने का मामला वायरल हुआ तो लोगों में कार्रवाई की उम्मीद जग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...