पीलीभीत, जून 13 -- स्विमिंग पुल पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस की ओर से जेल भेजे गए एक संगठन भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष का मामला डिप्टी सीएम तक पहुंच गया है। मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। कहा कि जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा समाज के लिए काम करते है। कई गो तस्करों को जेल भिजवा चुके हैं। तो कई युवतियों को अनहोनी से बचाया है। पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के बाद उन्हें अन्य लोगों के साथ जेल भेज दिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...