किशनगंज, जुलाई 13 -- किशनगंज, संवाददाता। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वोटर लिस्ट को लेकर हो रहे विवाद पर चिंता जताई। पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के किशनगंज और पूर्णिया में घुसपैठ बढ़ने के बयान पर कहा कि जब केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है तो घुसपैठ कैसे हो रही है। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। प्रेसवार्ता में प्रवक्ता नूर आलम, मोहम्मद नजीम आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...