लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के जन्मदिन पर बुधवार को बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। अमीनाबाद के व्यापारियों ने लड्डू बांटे और आलमबाग गुरुद्वारे में अखंड पाठ के समापन पर केक काटा गया। भाजपा महानगर के विधायकों ने डिप्टी सीएम को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। बुधवार को डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर भेंट करके बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा पूर्वी क्षेत्र विधायक ओपी श्रीवास्तव, बीकेटी से विधायक योगेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने सुबह उप मुख्यमंत्री से आवास पर भेंट की। सभी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की। कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज हनुमान मंदिर और विभिन्न जगहों पर सुंदरकां...