संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का सोमवार को जिले में दौरा प्रस्तावित है। उनके आगमान को लेकर गांव से लेकर शहर तक के अस्पतालों में कील कांटा दुरुस्त किया जा रहा है। जिला अस्पताल में साफ सफाई से लेकर दस्तावेजों को सहेजा जा रहा है। अस्पताल में एक-एक बिंदुओं पर मंथन किया जा रहा है। इसके लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। सीएचसी खलीलाबाद परिसर की साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। नगरपालिका के कर्मचारियों को लगा कर सीएचसी खलीलाबाद से सारे कचरा को हटा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अस्पताल के कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था मुकम्मल की जा रही है। दवाओं का रख रखाव के साथ इंडेंट के प्रपत्रों को सहेजा गया। राजकीय टीबी क्लीनिक के साथ साथ बलड बैंक में भी सफाई के साथ साथ दस्तावेजों को ठीक कि...