मैनपुरी, फरवरी 2 -- देवी रोड स्थित रैनबो हॉस्पिटल में मनमानी हो रही थी। महिला की डिलीवरी के दौरान बड़ी लापरवाही की गई जिससे महिला का गर्भाशय घायल हो गया और उसकी हालत बिगड़ गई। घटना की शिकायत पर संचालक को नोटिस दिया गया लेकिन संचालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जवाब न मिलने पर डिप्टी सीएमओ डा. सुरेंद्र सिंह नर्सिंग होम पर पहुंचे और उसे सील कर दिया। कार्रवाई हुई तो शहर के नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया। शहर के निवासी प्रियंका नाम की महिला ने 25 दिसंबर 2024 को रैनबो हॉस्पिटल में डिलीवरी करवाई थी जहां अप्रशिक्षित लोगों द्वारा डिलीवरी की गई। लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्चा पैदा होने के बाद उसे आगरा ले जाया गया जहां बहुत मुश्किल से वह ठीक हो सकी। इस मामले की शिकायत होने पर सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने कार्रवाई और जांच के निर्देश द...