बदायूं, जनवरी 9 -- उसावां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिप्टी सीएमओ नवनीत कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित पाया और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली। निरीक्षण दोपहर लगभग ढ़ाई बजे शुरू हुआ। डिप्टी सीएमओ ने ओपीडी, जच्चा-बच्चा केंद्र सहित अस्पताल के विभिन्न अनुभागों का गहनता से जायजा लिया। उनके साथ एमओआईसी डॉ. राहुल सिद्धार्थ भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएमओ नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने केंद्र के सुचारु संचालन पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष गौतम, विक्रम सिंह, फार्मासिस्ट राजीव, बाम राजन, लैब टेक्नीशियन बाबू श्रीनिवास गौतम, वीरपाल और डॉ. आनंद सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...