नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन की आम सभा (जीबीएम) को डिप्टी रजिस्ट्रार ने अनुचित बताया है। इसे लेकर आदेश भी जारी किए गए हैं। सोसाइटी में रहने वाले अनुज चौधरी ने बताया कि हाल में कुछ लोगों ने बैठक बुलाकर निर्विरोध एओए चुनाव कराया। इसका सभी लोगों ने विरोध जताया। डिप्टी रजिस्ट्रार से शिकायत भी की गई। उन्होंने बताया कि एओए के गठन का मामला दादरी एसडीएम के कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में एओए के सदस्य केवल सोसाइटी के रखरखाव और साफ सफाई सहित अन्य कार्य करा सकते हैं। जीबीएम का आयोजन कर प्रस्ताव पास नहीं किया जा सकता। यह कोर्ट के आदेश में लिखा है। इसके बाद सोसाइटी में जीबीएम का आयोजन कर निर्णय लिए जा रहे। इसकी शिकायत करने पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने आदेश जारी कर सभी आम सभ...