प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज प्रयागराज मंडल सतीश कुमार शुक्रवार को कुंडा ब्लाक पहुंचे। ब्लाक में अभिलेखीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक की। डिप्टी डायरेक्ट ने निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव से प्रधानमंत्री आवास, सार्वजनिक शौचालय के साथ मनरेगा के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बाद में वह रहवई ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को देखने पहुंचे। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय, आरआरसी सेंटर का भी निरीक्षण किया। आरआरसी सेंटर में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, कुलदीप त्रिपाठी, नरेश यादव, सरिता पाण्डेय, सीमा यादव, पंकज शुक्ला, ज्ञानेन्द्र सोनकर, लवकुश ...