रामपुर, जून 10 -- शासन से जिम्मेदारी मिलने के बाद रामपुर के डिप्टी कलेक्टर कुमार संजय ने नगर पंचायत शाहबाद के ईओ का पदभार ग्रहण कर लिया। सोमवार को वह कार्यालय पहुंचे। अध्यक्ष पति वसीम खां ने बुके देकर उनका स्वागत किया। चार्ज ग्रहण करते ही डिप्टी कलेक्टर ने नगर की सफाई और पेयजल व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगरवासियों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण फाइलों पर भी नजर डाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...