रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रांची में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ की चंद्र ज्योति उपाध्याय को डिप्टी कलेक्टर पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने 11-13वीं संयुक्त जेपीएससी परीक्षा में 70वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। चंद्र ज्योति उपाध्याय रामगढ़ बाजार समिति के समीप रहने वाली हैं। उनके पिता चंद्र मौली उपाध्याय आयुर्वेदाचार्य हैं तथा माता किरण उपाध्याय गृहिणी हैं। वे पांच भाई-बहनों में दूसरे क्रम पर हैं। चंद्र ज्योति की प्रारंभिक शिक्षा राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर से हुई। इंटरमीडिएट की शिक्षा अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की तथा स्नातक रामगढ़ कॉलेज से गणित ऑनर्स में किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता की प्रेरणा और उनके आशीर्वाद को...