मेरठ, अक्टूबर 12 -- पूठा गांव स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड डिपो के मुख्य गेट पर शनिवार दोपहर हंगामा हो गया। कंपनी द्वारा एक ट्रांसपोर्टर के टैंकर को बैन किए जाने के बाद उसने अपने तीन टैंकर डिपो के मैन गेट पर खड़े कर दिए। इस कारण अन्य ट्रांसपोर्टर अपने टैंकर लेकर तेल भरवाने नहीं जा सके। इस पर ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा कर दिया। पुलिस और डिपो मैनेजर ने ट्रांसपोर्टरों को समझाकर शांत किया। पुलिस के अनुसार, माधवपुरम निवासी सुनील तितौरिया के पांच टैंकर हैं जो एचपी डिपो से तेल सप्लाई करते हैं। चार माह पहले उनके टैंकरों में रुड़की डिपो में छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी। रुड़की डिपो ने इसकी जानकारी मेरठ और मुंबई स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम मुख्यालय को दी। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद शुक्रवार को कंपनी ने सुनील के टैंकर को बैन कर ...