अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने बुधवार को डिडौली व हसनपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। पुलिसिंग से सीधे जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए माल मुकदमाती व लावारिस वाहनों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। अचानक डिडौली कोतवाली पहुंचे एसपी ने थाना कार्यालय, हवालात, भोजनालय, बैरिक, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व थाने की राजकीय संपत्ति अभिलेख का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद अपराध व त्योहार रजिस्टर पर नजर दौड़ाते हुए आगामी त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। मालखाने में शस्त्रों व दंगा नियंत्रण उपकरणों की स्थिति जांची। पुलिसकर्मियों से हथियार चलाने का रिहर्सल भी कराया। आखिर में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने तथा महिलाओं से संबंधित शिकायतों का निस...