अमरोहा, सितम्बर 2 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के पायंती गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। पत्थरबाजी के बीच घिरे पुलिसकर्मियों ने दीवार की आड़ लेकर खुद को सुरक्षित किया। बाद में कोतवाली से फोर्स बुलाकर बिगड़ते हालात पर काबू पाया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 लोगों को नामजद कर 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है। की है। यहां कैफ व शाहरुख के परिवार रहते हैं। रविवार दोपहर दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मारपीट के बीच देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। झगड़ा होने की सूचना मिलते ही दरोगा सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल दीप...