अमरोहा, दिसम्बर 20 -- जोया। क्राइम कंट्रोल की कवायद के बीच डिडौली कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस मुरादाबाद व संभल जिले की सीमा पर लगातार चौकसी बनाए है। गुरुवार रात कपासी पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने मय फोर्स संभल बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। उधर से गुजरने वाले वाहनों के कागजात चेक करने के साथ ही वाहन सवार लोगों के पहचान पत्रों की जांच की। अभियान में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। चौकी प्रभारी ने चेकिंग का उद्देश्य क्राइम कंट्रोल, असामाजिक तत्वों की निगरानी व सुरक्षा बताया। कहा कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...