प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। शंकरगढ़ की 14 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरने वाली लोनी नदी का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा। लुप्त हो चुकी इस नदी के लिए मनरेगा से खुदाई कराई जाएगी और आसपास पौधरोपण कराकर यहां पर सौंदर्यीकरण का काम कराया जाएगा। साथ ही तटबंध बनाए जाएंगे। सीडीओ हर्षिका सिंह ने गुरुवार को विकास भवन के यमुना सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान लोनी नदी के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नदी शंकरगढ़ की 14 ग्राम पंचायतों से गुजरती है जो कि टोंस नदी में मिलती है। इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। सीडीओ ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिया कि यहां पर काम शुरू कराया जाए। नदी की पूरी तरह से खुदाई हो, दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जाए और पौधरोपण किए जाएं। पौधे ऐसे लगाएं जिससे बेहतर काम हो सके। इसके साथ ही तटबंदध बनाया जाए। काम को तत्क...