बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- शेखपुरा, निज सम्वाददाता। लैंगिक आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए 25 से 10 दिसंबर तक कई विद्यालयों में छात्रों के बीच डिजिटल हिंसा के बारे में जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस महत्वपूर्ण पहल में सभी स्कूलों ने शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी की है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को डिजिटल माध्यमों से होने वाली हिंसा और भेदभाव के प्रति संवेदनशील बनाना था। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग के माध्यम से छात्रों ने डिजिटल हिंसा, लैंगिक समानता और सामाजिक जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक की एक टीम ने छात्रों के सामने विषय-आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। छात्रों और शिक्षकों के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...