बदायूं, सितम्बर 11 -- बदायूं। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए थाना साइबर क्राइम और साइबर सेल की पुलिस टीम ने आमजन को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश एवं एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में मुख्य शाखा बैंक ऑफ बडौदा में साइबर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन और प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डिजिटल धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। लोगों को चेतावनी दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी या सीवीवी साझा न करें। पुलिस ने बताया कि खाते से किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...