प्रयागराज, अप्रैल 20 -- इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में रविवार को 'डिजिटल सीटी स्कैन निदान में एक नया युग पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। वक्ता एमडी न्यूक्लियर मेडिसिन डॉ. अविरल सक्सेना ने बताया कि पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (pet) स्कैन एक इमेजिंग परीक्षण है जो ट्यूमर, हृदय रोग व मस्तिष्क विकारों जैसे विभिन्न रोगों के निदान के लिए रेडियोधर्मी सामग्री का उपयोग करता है। इस स्कैन से पता चलता है कि शरीर किस प्रकार काम कर रहा है। जबकि अन्य स्कैन से केवल शरीर की संरचना ही पता चलती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जेवी राय ने वक्ता को स्मृति चिह्न भेंट किया। संचालन डॉ. आशुतोष गुप्त ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...