शामली, दिसम्बर 20 -- बाबरी। कस्बा बाबरी के बाजार में सामान खरीदने आई ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों व स्कूल जाती छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम सदस्यों ने बाजार में मौजूद महिलाओं व युवतियों तथा छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी तथा संकट की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त करने के तरीकों को समझाया। शनिवार को थाना बाबरी क़ी मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुमपाल सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाजार में महिलाओ युवतियों एवं छात्राओं को जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबरों 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला सहायता लाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में व...