प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड यमुना में प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ अपनी डिजिटल लाइब्रेरी से भी कमाई बढ़ाना चाहता है। रामबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में संचालित लाइब्रेरी के लिए कैंटीन शुरू करने के लिए टेंडर निकाला गया है। लाइब्रेरी का निर्माण और देखरेख करने वाले प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मिशन मैनेजर ने बताया कि नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने पिछले दिनों लाइब्रेरी का निरीक्षण करने के दौरान कैंटीन खोलने का निर्देश दिया था। कैंटीन खोलने को लेकर कॉलेज प्रबंधन से भी बात हुई है। कैंटीन खोलने के लिए अनुमति मिल गई है। नवंबर से कैंटीन शुरू होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...