सोनभद्र, नवम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल ने कोयला ख़ान भविष्य निधि संगठन के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों हेतु डिजिटल लाइफ सेर्टिफिकेट 4.0 अभियान का शुभारंभ किया है। गुरुवार को इस मौके पर सीएमडी, एनसीएल बी साईराम ने पेंशनभोगियों से कहा कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सरल, तेज और स्मार्ट प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के तहत डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करें। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने की संपूर्ण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही, डेमो सत्र के माध्यम से कुछ पेंशनधारकों के जीवन प्रमाण पत्र भी बनाए गए। एनसीएल प्रवक्ता रामविजय सिंह ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य पेंशनधारकों के जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से सरल ए...