प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 22 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। डिजिटल मर्डर केस में फतनपुर पुलिस ने छठें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर संबंधित से ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूलते थे। फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा निवासी सफाईकर्मी ज्ञानदास इन जालसाजों के चंगुल में फंसकर वसूली से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। ज्ञान दास के भाई प्रेमदास ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके भाई को डिजिटल माध्यम से फंसाकर रुपये ऐंठे। बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच में सामने आया कि ज्ञानदास ने बार-बार अलग-अलग लोगों को ऑनलाइन भुगतान किया था। मानसिक तनाव और आर्थिक शोषण से तंग आकर उसने 30 जनवरी 2025 को आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में थाना फतनपुर ने केस दर्ज किया था। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने इसे डिजिटल मर्डर करार कर...